बक्सर, जून 24 -- टास्क बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर दिया गया जोर टीकाकरण व मातृ स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष देने को कहा गया फोटो संख्या-22, कैप्सन- मंगलवार को सिमरी सीएचसी में आयोजित साप्ताहिक बैठक में भाग लेते चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी। सिमरी, एक प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संतोष कुमार की अध्यक्षता में सभी जीएनएम, सीएचओ, एएनएम की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया। वहीं, सभी एएनएम, जीएनएम को भव्या पोर्टल पर डाटा इन्ट्री, एनसीडी स्क्रीनिंग व नियमित टीकाकरण अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं, टीकाकरण व मातृ स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा की गई। प्रभारी चिकित्सा प...