हापुड़, अगस्त 12 -- गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में बदलते मौसम में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को अस्पताल में बुखार के 72 मरीजों को उपचार मिला। यहां ओपीडी में 1281 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। अस्पताल में कतार में लगकर दवाईयां मिली। वहीं, अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए मरीजों की भीड़ रही। बदलते मौसम में गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में रोजाना एक हजार से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। यहां रोजाना उपचार के लिए अस्पताल में आपाधापी मचती है। सोमवार को अस्पताल में उपचार के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ गई। पर्ची काउंटर पर मरीजों की लंबी कतारें लग गई। ओपीडी में कतार में लगकर मरीजों को उपचार मिल सका। ओपीडी में कुल 1281 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। इनमें बुखार के 72 मरीज थे। जिनका चिकित्सकों ने परामर्श के बाद...