लखीमपुरखीरी, सितम्बर 12 -- गुरुवार को गोला सीएचसी में इलाज कराने आए दो व्यक्तियों की मौत हो गई। दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पहली घटना फरधान थाना क्षेत्र के ग्राम सिसावां कला निवासी 42 वर्षीय विजय सिंह की है। वह अपनी भतीजी का इलाज कराने सीएचसी आए थे। सीएचसी स्टाफ का कहना है कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार विजय सिंह की मौत हृदय गति रुकने से हुई मानी जा रही है। दूसरी घटना हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम देवीपुर निवासी 21 वर्षीय राजकुमार की है। उनके परिजन उन्हें इलाज के लिए सीएचसी लाए थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों घटनाओं में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...