औरंगाबाद, मई 21 -- रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों ने आतंकवाद के खिलाफ शपथ ली। इस दौरान उन्होंने शांति, सामाजिक सद्भाव और सभी वर्गों के बीच सूझबूझ बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सेना के योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है, जो न तो धर्म देखता है और न ही समुदाय। उन्होंने बताया कि इस दिवस का उद्देश्य युवाओं को आतंकवाद और हिंसा से दूर रखना और समाज में जागरूकता फैलाना है। कार्यक्रम में डॉ. धनंजय कुमार, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक विकास कुमार सिंह, सुनील कुमार, रूपेश कुमार चौधरी, राघवेंद्र नारायण, अकाउंटेंट राजेश कुमार, बीसीएम सनी कुमार, बीएमसी सुभाष कुमार, ...