लातेहार, जनवरी 21 -- चंदवा, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में दिव्यांगजनों के लिए विशेष दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत शिविर का आयोजन गुरुवार को सीएचसी परिसर में किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को शिविर में भेजना सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति प्रमाण पत्र से वंचित न रह जाए। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा दिव्यांगता का परीक्षण कर आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...