इटावा औरैया, नवम्बर 27 -- जसवन्तनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को अंगदान के प्रति समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता शिविर लगाया जाएगा। यह कार्यक्रम अपर जिला जज एवं सचिव रूपेंद्र टोंगर के निर्देश पर अधिकार मित्र ऋषभ पाठक द्वारा आयोजित किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से लोगों को अंगदान के महत्व, प्रक्रिया एवं इससे मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि किसी व्यक्ति द्वारा किया गया अंगदान कई जरुरतमंदों को नया जीवन दे सकता है। इसलिए समाज के हर वर्ग को आगे आकर इस मानवीय कार्य में सहयोग करना चाहिए। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहेगी जो प्रतिभागियों को अंगदान से संबंधित जानकारी और पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध कराएगी। आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से शिविर में पहुंचकर जागरूकता अभियान क...