मोतिहारी, सितम्बर 12 -- पताही। पताही प्रखंड क्षेत्र के लोगों को अब आंख संबंधित बीमारी के इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा है। यह सुविधा उन्हें अब प्रखंड स्तरीय अस्पताल सीएचसी में मिलना शुरू हो गया है। सीएचसी में अब मरीजों को निःशुल्क आंख जांच, निःशुल्क दवा, निःशुल्क चश्मा के साथ साथ निःशुल्क ऑपरेशन की सुविधा भी मिल रही है। इसके कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के सीएचसी में यह सुविधा विगत माह से शुरू की गई है। जिसके लिए एक विजन टेक्निशियन राजेश कुमार तथा ऑपटम राम प्रवेश प्रसाद को आंख जांच की नई टेक्नोलोजी वाली मशीन के साथ सेवा के लिए नियुक्त किया गया है, जो प्रतिदिन अपनी सेवा दें रहे हैं। इस संबंध में विजन टेक्निशियन राजेश कुमार ने बताया कि प्रतिदिन मरीजों की आंखों की जांच...