सासाराम, सितम्बर 7 -- सूर्यपुरा,एक संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में आंख जांच शुरु होने से लोगों को परेशानियों से निजात मिली है। स्वास्थ्य प्रबंधक इरफान खां ने बताया कि आंखों के इलाज के लिए न सिर्फ चिकित्सक की व्यवस्था हुई है। बल्कि अत्याधुनिक मशीनों द्वारा आंख जांच किया जा रहा है। इससे न सिर्फ प्रखंड क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा, बल्कि सुदूर गांवों के लोगों को भी बाहर जाने से राहत मिलेगी। बताया कि सरकारी स्तर पर ऑटो रिफ्रैक्टो मीटर, स्लेट लैम्प, फैलोकोस्कोप, रेटिना स्कोप, फंड्स कैमरा आदि की व्यवस्था की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...