पीलीभीत, नवम्बर 24 -- पूरनपुर, संवाददाता। सीएचसी में तैनात चिकित्सक और कर्मचारियों की लेट लतीफी में तमाम दावों के बाद भी बदलाव नहीं हो पा रहा। सोमवार को जब सीएचसी खुली तो लापरवाही साफ देखी गई। मरीज लाइन लगाए खडे रहे लेकिन चिकित्सक की कुर्सी खाली रही। करीब साढे दस बजे के बाद ही चिकित्सक आ सके। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को अव्यवस्था चरम पर दिखाई दी। अस्पताल में सुबह दस बजे से मरीजों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी, लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी डॉक्टरों की कुर्सियां खाली ही पड़ी रहीं। सुबह 10:30 बजे तक अस्पताल में चिकित्सक की मौजूदगी नहीं मिलने से मरीजों में नाराज़गी बढ़ती चली गई। सीएचसी पर रोजाना बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाज के लिए पहुंचते हैं। कई मरीज दूर-दराज के गांवों से बस और निजी साधनों से सफर तय कर अस्पताल पहुंचते है...