पीलीभीत, अप्रैल 20 -- औचक निरीक्षण को लेकर सीएचसी पहुंचे सीएमओ डॉ. आलोक कुमार का वहां की अव्यवस्थाओं को लेकर पारा चढ़ गया।उन्होंने सभी पटल पर जाकर निरीक्षण किया। मौजूद लोगों से बात की। निरीक्षण के दौरान लापरवाह कर्मियों को नोटिस जारी करने के एमओआईसी को निर्देश दिए। यही नहीं चश्मा का कोई रिकार्ड न मिलने पर इसका सत्यापन कराने के आदेश दिए। साथ ही हीटववेब और डेंगू मलेरिया वार्ड को भी देखा। संपूर्ण समाधान दिवस समाप्त होते ही सीएमओ डॉ. आलोक कुमार सीएचसी पहुंचे। यहां आते ही मौजूद लोगों में खलबली मच गई। अधिकांश कर्मचारी दो बजने पर घर जाने की तैयारी में थे। ऐसे में सीएमओ के आने से सभी अपने-अपने चैंबर में बैठ गए। सीएमओ ने चिकित्सक और अन्य कर्मियों के चैंबर में जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नेत्र सहायक से हुई जांचों के बारें में पूछ...