कुशीनगर, जून 28 -- कुशीनगर। रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के इलाज के नाम पर अवैध वसूली और कमीशन के लिए बाहर की दवाएं लिखे जाने की शिकायत सीएमओ से की गई है। शिकायतकर्ताओं ने इस मामले की जांच कराकर रोक लगाने और संबंधित पर कार्रवाई की मांग की है। रामकोला क्षेत्र के चंदरपुर निवासी शोभा देवी पत्नी गोरख प्रसाद ने सीएमओ के नाम संबोधित अपने शिकायती पत्र दिया है। इसमें बताया है कि 20 जून को रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने गई थी। डॉक्टर के पास पहुंचने पर उन्होंने बाहर की दवा लिखी और अपने निजी कंपाउंडर को पर्ची दे दिया। साथ ही उसे इंजेक्शन लगाने के लिए बोल दिया। आरोप है कि कंपाउंडर ने इंजेक्शन और ड्रीप लगाने के बाद 590 रुपये ले लिया। ऐसा ही एक और शिकायती पत्र रामकोला क्षेत्र के कुस्महा गांव की निवासी कुसुम देवी पत्न...