गया, जुलाई 10 -- फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुसज्जित व हाइजीनिक प्रसव कक्ष का सिविल सर्जन डॉ राजाराम प्रसाद ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रसव कक्ष को पूरी तरह से सुसज्जित और हाइजीनिक बनाकर शुरू किया गया है। प्रसूताओं को अब बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और प्रसव कक्ष में पूरी तरह से स्वच्छता का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था को और भी बेहतर करने का निर्देश संबंधितों को दिया है। सीएचसी में प्रसव कक्ष को को पहले से ज्यादा हाइजीनिक बनाया गया है जिसमें आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसमें बेड की संख्या भी बढ़ाई गई है। इस प्रसव कक्ष और वार्डों के शुरू होने से गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने की उम्मीद है। इस मौके पर सभी चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन...