लखनऊ, अक्टूबर 3 -- जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर खून की जांच कराने वाले मरीजों को अब रिपोर्ट ऑनलाइन भेज दी जाएगी। इसके लिए सीएचसी के डॉक्टर और लैब टेक्नीशियनों को प्रशिक्षण दिया गया है। बलरामपुर अस्पताल में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) और पीओसीटी की ओर से शुक्रवार को 12 सीएचसी के एलटी, डॉक्टरों को प्रशिक्षण दिया गया। एबीडीएम की ओर से विकास और पीओसीटी की ओर से अजय तिवारी ने प्रशिक्षण दिया। अजय ने बताया कि अभी अन्य सीएचसी के स्टाफ को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। सीएचसी को उच्चीकृत एवं सुदृढ़ीकरण किए जाने के लिए सीएमओ के पर्यवेक्षण में एलटी व डॉक्टरों को एलएमआईएस सॉफ्टवेयर के संचालन का प्रशिक्षण चल रहा है। अजय ने बताया कि सीएचसी के उच्चीकृत और कर्मचारियों के प्रशिक्षित होने पर मरीजों के मोबाइल नंबर पर ऑनलाइन रिपोर्ट भेज...