गाज़ियाबाद, जुलाई 2 -- मुरादनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित सीएचसी में आईटीएस कालेज के सहयोग से सैटेलाइट डेंटल क्लीनिक का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राजीव त्यागी, विशिष्ट अतिथि बीडीओ डा सुशील कुमार मौजूद रहे। डॉ. नवनीत कौशिक ने बताया कि सैटेलाइट क्लीनिक के माध्यम से मुरादनगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मौखिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। आईटीएस डेंटल कालेज के वरिष्ठ प्रशिक्षित दंत चिकित्सकों की देखरेख में संचालिक क्लीनिक से क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा। इस अवसर पर डॉ. अनुज सिंह, डा रवि शर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...