रांची, जनवरी 5 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू प्रखंड की आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 8 जनवरी को एक फ्री मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर उप-प्रमुख अरुण साबू के प्रयास से देवकमल हॉस्पिटल एवं देवनिका हॉस्पिटल, रांची के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। यह स्वास्थ्य शिविर बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक स्वास्थ्य उपकेंद्र, मुरहू (खूंटी) परिसर में लगाया जाएगा। शिविर में न्यूरो सर्जरी, कार्डियक सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, यूरोलॉजी, किडनी रोग सहित कई विशेषज्ञ विभागों के अनुभवी डॉक्टर उपस्थित रहेंगे। आम नागरिकों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं विशेषज्ञ परामर्श किया जाएगा। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आशुतोष तिग्गा ने बताया कि जांच के दौरान जिन मरीजों में गंभीर समस्या पाई जाएगी, उन्हें देवनिका हॉस्पिटल, र...