अंबेडकर नगर, सितम्बर 19 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर पालिका अकबरपुर की ओर से गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरानपुर में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जांच की गई। ईओ बीना सिंह ने बताया कि दो अक्तूबर तक अभियान चलेगा। इसके तहत जगह जगह साफ सफाई के साथ लोगों को स्वस्थ रहने के लिए भी जागरूकता अभियान चलेगा। साथ ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में डॉ अतुलेंद्र प्रताप, डॉ कादंबिनी सिंह, परामर्शदाता निखिल श्रीवास्तव, लैब टेक्नीशियन विकास वर्मा, अदिति सिंह, सत्येंद्र कुमार, अरविंद कुमार, नगर पालिका के अवर अभियंता जल कल शैलेंद्र सिंह, अर्बन विशेषज्ञ रवि उपाध्याय, स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी जसवंत सिंह यादव, स्वच्छता प्रभारी इसराइल, स्वच्छ भारत मिशन...