अयोध्या, जून 1 -- अयोध्या,संवाददाता। सीएचसी मिल्कीपुर में पिछले आठ महीनों की अपेक्षा सिजेरियन डिलीवरी का ग्राफ पिछले दो माह से बढ़ा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर में दो माह पहले अधीक्षक के पद पर डा. पंकज श्रीवास्तव की तैनाती थी। महिला चिकित्सक तथा स्टाफ नर्स की शिकायत के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील कुमार बनियान ने उन्हें सीएचसी से हटाकर अपने कार्यालय से संम्बद्ध कर दिया था। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर में अधीक्षक के पद पर डा. गया प्रसाद विश्वकर्मा को तैनात किया गया था। पूर्व में रहे अधीक्षक डा. पंकज श्रीवास्तव के समय में वर्ष 2025 में मार्च महीने में चार,फरवरी महीने में तीन तथा जनवरी महीने में तीन तथा वर्ष 2024 के दिसंबर माह में तीन, नवंबर माह में पांच,अक्टूबर माह में एक,सितंबर माह में दो,अगस्त माह मे...