हाथरस, नवम्बर 12 -- हाथरस। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महौं पर मंगलवार को टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत क्षय रोगियों को पोषण पोटली विरतण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. साहब सिंह द्वारा सीएचसी के अधिकारी एवं कर्मचारियों के आर्थिक सहयोग से कुल- 32 (द्वितीय-22, तृतीय-7, प्रथम-3) क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरण की। पोषण पोटली में (भुना चना, मूगफली, सोयाबीन बरी, दाल, दलिया, गुड, प्रोटीन पाउडर) का वितरण किया। डॉ. साहब सिंह ने क्षय रोगियों के लिए अतिआवश्यक पोषण युक्त आहार की अनिवार्यता और टीबी के लक्षणों के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि दो सप्ताह से अधिक खांसी, बुखार आना, वजन में कमी, छाती में दर्द, बलगम में खून आना आदि टीबी के मुख्य लक्षण हैं। उन्होंने कहा कि क्षय रोगी के सम्पर्क में रहने वाले लोगों को नजदीकी सरकारी अस्...