लखनऊ, दिसम्बर 2 -- फोटो मलिहाबाद, संवाददाता। मलिहाबाद सीएचसी में अब नवजात शिशुओं के लिए वेंटिलेटर की सुविधा मिलेगी। मरीजों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। सीएचसी पर मंगलवार से एनबीएसयू (नवजात शिशु स्थरीकरण ईकाई) और डिजिटल एक्सरे की सुविधा शुरू की गई है। भाजपा विधायक जयदेवी कौशल ने मंगलवार को इन सुविधाओं का उद्घाटन किया। सीएचसी मलिहाबाद मे मरीज एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा से वंचित थे। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार से डिजिटल एक्सरे की व्यवस्था के साथ दो फोटो थेरेपी और चार वार्मर वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है। सीएचसी पर लगे मानसिक स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन विधायक जयदेवी ने किया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अशोक ने बताया कि डॉक्टरों की टीम ने शिविर में आए 443 मरीजों का मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान डॉ. आरिफ अहमद, डॉ....