लखनऊ, सितम्बर 10 -- लखनऊ, संवाददाता। मलिहाबाद प्राइमरी स्कूलों के गरीब बच्चों को दृष्टि दोष से छुटकारा दिलाने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मलिहाबाद द्वारा नेत्र जांच के पश्चात बुधवार को निशुल्क चश्मे वितरित किये । नेत्र चिकित्सक डॉ राकेश दिवाकर ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न प्राइमरी स्कूलों के बच्चों की आखों की जांच के बाद बुधवार को प्राथमिक विद्यालय मुजासा, बाकी नगर, कसमंडी कला आदि के बच्चों को मुफ्त चश्मा वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों में तो इस कार्यक्रम के प्रति काफी जागरुकता आई है लेकिन ग्रामीण बहुत कम संख्या में आंखों की जांच कराने पहुंचते हैं। आखों की समस्या से परेशान छात्रा मुस्कान, अलशिफा बानो, नाजिया बानो, तहसीन नूरीन आदि बच्चे चश्मा पाकर बहुत खुश दिखे। डॉ. शालिनी वर्मा ने बताया कि नेत्रदान एक मह...