बस्ती, दिसम्बर 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ सेवाओं की रीढ़ सीएचसी की व्यवस्था में सुधार करने के लिए पहल की गई है। सीएचसी मरवटिया के बदहाली को दूर करने के लिए 20 लाख का प्रस्ताव भेजा गया है। बजट स्वीकृत होते ही सीएचसी मरवटिया के भवन की मरम्मत सहित रंगरोगन का कार्य कराई जाएगी। 'हिन्दुस्तान' ने इस मुद्दे को बोले बस्ती अभियान के तहत 12 जुलाई को प्रमुखता से उठाया था। खबर को संज्ञान लेते हुए सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने सीएचसी मरवटिया भवन के मरम्मत सहित सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। इससे इलाज के लिए आए मरीजों के साथ स्टाफ को भी सहूलियत मिलेगी। सीएचसी मरवटिया भवन की मरमम्त सहित रंगाई-पुताई नहीं होने से बिल्डिंग बदरंग दिख रही थी। परिसर में साफ-सफाई के अभाव में झाड़-झंखाड़ होने के कारण देर शाम को महि...