लातेहार, नवम्बर 19 -- मनिका, प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग की पहल पर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मनिका में रक्तदान शिविर का विधिवत आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ क्षितिज कुजूर आदि ने किया। शिविर में स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए कुल 21 यूनिट रक्त दान किया। रक्त संग्रह का कार्य जिला मुख्यालय से आई ब्लड बैंक की प्रशिक्षित टीम द्वारा किया गया, जिसने पूरी प्रक्रिया को सुरक्षित और मानक नियमों के अनुरूप संपन्न किया। डॉ क्षितिज कुजूर ने बताया कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है, क्योंकि दान किया गया रक्त किसी गंभीर स्थिति में मरीज की जान बचाने में महत्वपूर्ण साबित होता है। उन्होंने नियमित रूप से रक्तदान करने की आदत विकसित करने पर भी बल दिया। शिविर के सफल आयोजन पर स्वास्थ्य विभाग ने सभी रक्त...