गौरीगंज, दिसम्बर 16 -- भादर। संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादर स्वास्थ्य सुविधाएं बेहाल हैं। विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी तथा एक्स-रे,अल्ट्रासाउंड जैसी जांच सुविधाओं के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है। जिससे उन्हें मोटी रकम खर्च करनी पड़ रही है। 30 बेड के आधुनिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भादर पर ओपीडी में आये मरीजों की सामान्य बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण गंभीर रोगियों को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया जाता है। सीएचसी पर तैनात तीन डाक्टरों के भरोसे ही ग्रामीण क्षेत्र के लाखों की आबादी के इलाज का जिम्मा है। जिसमें अधीक्षक डा. एके मिश्र, डा. सूरज कनौजिया, डा. शादाब आलम, दंत चिकित्सक अन...