पूर्णिया, नवम्बर 29 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।शुक्रवार की देर विधायक कलाधर मंडल सीएचसी भवानीपुर पहुंचकर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। देर रात लगभग साढ़े 12 बजे सीएचसी भवानीपुर पहुंचे विधायक ने अस्पताल की व्यवस्थाओं, मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं और साफ-सफाई का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरएन सिन्हा मौजूद मिले। विधायक रोगी वार्ड में जाकर भर्ती मरीजों से उन्हें अस्पताल में मिलने वाली सरकारी सुविधाओं के संबंध में पूछताछ की। निरीक्षण जे दौरान उन्होंने मौजूद अस्पताल कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। विधायक ने अस्पताल प्रशासन से कहा कि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनता के इलाज में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ ...