हाजीपुर, जून 16 -- भगवानपुर। संवाद सूत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भगवानपुर के पीछे जंगल में सोमवार की देर शाम अचानक भीषण आग लग गई। अगलगी से आस पास के गांव में अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस के साथ दमकल को दी गई। लेकिन घंटों बाद दमकल नहीं पहुंचा था। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम सीएचसी भगवानपुर के पीछे जंगल में अचानक आग लग गई। जंगल के बीच कुछ खेतों में इकड़ी लगा था वह भी जलकर राख हो गया। कुछ लोगों का कहना था की आग बिजली के शाम शॉट सर्किट से निकले चिंगारी से लगी है। जंगल में आग लगने के कारण लोग मुक दर्शक बन फायर ब्रिगेड का इंतजार करते रहे। लेकिन समाचार प्रेषण तक घटना स्थल पर दमकल नहीं पहुंचा था। ज्ञात हो की भगवानपुर थाना क्षेत्र काफी बड़ा है इसके बावजूद थाना में मात्र एक छोटा दमकल है जो महिनों से खराब पड़ा है य...