बागेश्वर, सितम्बर 10 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में स्थायी लैब टेक्नीशियन की तैनाती हो गई है। 2013 से रिक्त लैब टेक्नीशियन के पद पर देवेंद्र दोसाद की तैनाती हुई है। अब क्षेत्र के लोगों को विभिन्न प्रकार की जांचों में लाभ होगा। दोसाद पूर्व में बागेश्वर जिला चिकित्सालय में तैनात रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में कार्यभार ग्रहण कर लिया। दोसाद ने बताया कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि चिकित्सालय की पैथोलॉजी लैब को जिला चिकित्सालय बागेश्वर की पैथोलॉजी लैब की तरह अत्याधुनिक उपकरणों से लैस करेंगे, ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके। सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चंद्र ने बताया कि बैजनाथ हॉस्पिटल हमेशा नकारात्मक कार्यों के लिए सुर्खियों में रहता है। इस बार एक लैब टेक्नीशियन की स्थायी नियुक्ति मरीजों को कुछ राहत जरूर देगी। फि...