टिहरी, अक्टूबर 3 -- घनसाली, संवाददाता। भिलंगना ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह और सीएमओ डॉ. श्याम विजय ने संयुक्त रूप से शिविर का शुभारंभ किया। शिविर के शुभारंभ से पहले जयंती पर गांधी व शास्त्री को याद कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर सेवा पखवाड़े के तहत पूरे जनपद में आम लोगों को लाभ प्रदान किया गया है। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिवस से हुआ था और गांधी जयंती तक जारी रहा। आज शिविर में जिस तरह से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं, वह सेवा पखवाड़ा की सफलता को दर्शाता है। विधायक ने इस सफल आयोजन के लिए सीएमओ और स्वास्थ्...