प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 17 -- प्रतापगढ़। आठवें पोषण माह की शुरुआत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ धाम पर की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार की थीम पर आयोजित कार्यक्रम में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों और जनसामान्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाइव प्रसारण देखा। प्रधानमंत्री ने पोषण माह की शुरुआत मध्य प्रदेश के धार जनपद से की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी शामिल रहे। इसके अलावा सीएचसी अधीक्षक डॉ. आरिफ, लवलेश पांडेय, लवकुश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...