मधेपुरा, जुलाई 17 -- रलीगंज, निज प्रतिनिधि। मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में स्िाानांतरिकत बीएचएम मो. शहाबुद्दीन को स्वास्थ्य कर्मियों ने फुल माला, बुके और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही नये बीएचएम संजीव कुमार सिंहा का फुल माला पहनाकर स्वागत किया गया। मालूम हो कि 30 जून को विभाग के द्वारा मो शहाबुद्दीन का स्थानांतरण चौसा स्वास्थ्य केंद्र में किया गया है। वे लगभग नौ साल तक मुरलीगंज में स्वास्थ्य प्रबंधक रहे। मौके पर डॉ मेराज आलम, बीसीएम राजीव कुमार, बीएमसी सुजीत कुमार शास्त्री, बेलो मुखिया दयानंद कुमार, चंदन कुमार, सीएचओ विकास कुमार, राकेश कुमार सहित जीएनएम, एएनएम और अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...