मधुबनी, दिसम्बर 5 -- बिस्फी,निज प्रतिनिधि। प्रखंड का एक मात्र सीएचसी अस्पताल भगवान भरोसे चल रहा है। पांच लाख की आबादी वाले प्रखंड की सीएचसी की स्थिति काफी दयनीय है। ओपीडी परिसर खुला है। मुख्य गेट क्षतिग्रस्त है। इसका शीशा छह महीने पहले टूटा था। जिसे अबतक मरम्मत नहीं किया गया है। ओपीडी का पीछे वाला दूसरा गेट भी टूटा हुआ। एनसीडी कक्ष में बिजली नहीं है। अंधेरा होने पर काम को बंद करना पड़ता है। सीएचसी में स्वास्थ्य प्रबंधक का पद तीन साल से रिक्त है। रहिका के स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन सप्ताह में मंगलवार,गुरूवार एवं शनिवार को आते हैं। स्थायी स्वास्थ्य प्रबंधक नहीं रहने के कारण मरीजों सुविधाएं नहीं मिल रही है। सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाओं के हालात इतने खराब है कि हाथ,पैर या शरीर का कोई अंग टूटने पर उसका प्लास्टर तक नहीं हो पाता है। केवल एक्स...