हाजीपुर, नवम्बर 26 -- राघोपुर, संवाद सूत्र। राघोपुर प्रखंड के फतेहपुर मे पीएचसी को अपग्रेड कर सीएचसी का निर्माण किया जा रहा है। बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रेस्ट्रॅक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा करीब 05 करोड़ 75 लाख की लागत सीएचसी का निर्माण किया जा रहा है। जिसमे ऑपरेशन थियेटर से लेकर हर सुविधा के लिए बिल्डिंग बनाया जा रहा है। लेकिन बिल्डिंग निर्माण मे ठेकेदार द्वारा जमकर अनियमितता की जा रही है। बिल्डिंग निर्माण के बेसमेंट के लिए खुदाई कर पिलर डाला गया है। निर्माण मे जंग लगा छड़, मिट्टी युक्त लाल का उपयोग किया जा रहा है। बेसमेंट के लिए की गई खुदाई मे ठेकेदार द्वारा सफेद बालू न भर कर मेडिकल कचरा, पुरानी बिल्डिंग का कचरा और ईंट का टुकड़ा भरा जा रहा है। जिससे बिल्डिंग निर्माण की गुणवत्ता पर असर पड़ेगा। इस संबंध में स्थानीय मृत्युंजय सिंह न...