बागपत, अक्टूबर 10 -- बागपत सीएचसी पर आवारा कुत्तों ने बसेरा बनाया हुआ है। कुत्ते सीएचसी की बैंच पर आराम फरमाते है। यदि कोई भी व्यक्ति उन्हें भगाने का प्रयास करता है, तो कुत्ते उन पर हमला करने के लिए दौड़ पड़ते है। जिसके चलते मरीजों के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों में भी आवारा कुत्तों का खौफ बना हुआ है। बागपत सीएचसी सोनीपत बस स्टैंड के पास स्थित है। जहां रोजाना सैकड़ों मरीज उपचार के लिए पहुंचते है। इन दिनों सीएचसी पहुंचने वाले मरीजों में आवारा कुत्तों का खौफ बना हुआ है। क्योंकि आवारा कुत्ते उन पर हमला करने के लिए दौड़ रहे है। इतना ही नहीं सीएचसी पर मरीजों के लिए रखवाई गई बैंचों पर भी आवारा कुत्ते आराम फरमा रहे है। यदि कोई उन्हें वहां से भगाने का प्रयास करता है, तो कुत्ते उन्हें काटने के लिए दौड़ पड़ते है। मरीजों ने बताया कि सीएचसी पर एक-दो नह...