गया, अगस्त 12 -- सीएचसी बांकेबाजार में मंगलवार को सेवानिवृत्त एएनएम प्रेम कुमारी का विदाई समारोह आयोजित किया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक शुभम ने उनकी कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए कहा कि हम सबको उनसे सीखने की जरूरत है। चिकित्सकों और अस्पताल कर्मियों ने माला व अंग वस्त्र पहनाकर प्रेम कुमारी को दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दीं। प्रभारी डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रेम कुमारी ने 14 वर्षों तक ईमानदारी और समर्पण से सेवा दी। विदाई समारोह में स्वास्थ्य प्रबंधक शुभम, डॉ. अवधेश, जयप्रकाश, सरयू प्रसाद, एएनएम बबीता कुमारी, मांडवी कुमारी सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...