किशनगंज, जुलाई 1 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। जिले के बहादुरगंज एवं आसपास क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी खबर है कि सीएचसी बहादुरगंज में बहुत जल्द अल्ट्रासाउंड की शुविधा शुरू होने वाली है। यह सुविधा सीएचसी को फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) में अपग्रेड होने की दिशा में एक पायदान आगे बढ़ा है। सीएचसी में अल्ट्रासाउंड स्थापना के लिए बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने बीएमएसआईसीएल में प्रबंध निदेशक को पत्र प्रेषित कर राज्य के 26 अस्पताल सहित किशनगंज जिले के सीएचसी बहादुरंज अल्ट्रासाउंड स्थापित करने को लिखा है। पत्र का प्रतिलिपि सिविल सर्जन को भेज कर कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत गर्भवती माताओं एवं अन्य मरीजों को अनिवार्य चिकित्सकीय जांच के साथ अल्ट्रासॉउन्ड की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु संस्था...