पीलीभीत, अक्टूबर 9 -- पीलीभीत। मिशन शक्ति के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ा में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ.लोकेश गंगवार ने जन्मी बालिकाओं को किट वितरित की। उपस्थित महिलाओं को बेटियों के जन्म को उत्साह के रूप में मनाने के लिए नवजाति बालिकाओं की माताओं को जागरुक किया गया। कार्यक्रम में जेंडर स्पेशलिस्ट जयश्री सिंह, अजीत सिंह ने नवजात बालिकाओं के माता-पिता को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के आवेदन करने के लिए जानकारी दी गई। पात्र लाभार्थियों को कन्या सुमंगला योजना से जोड़ा गया। चाइल्ड लाइन की परामर्शदाता मानिस्ता ने हेल्प लाइन नंबर के बारे में जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...