सोनभद्र, सितम्बर 16 -- बभनी। भाजपा नेता श्रवण गोंड़ और मंडल अध्यक्ष लालकेश कुशवाहा मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां गंदगी का अंबार देख भड़क गए। उन्होंने अधीक्षक को तत्काल साफ सफाई कराने के लिए कहा। वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत कर व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए बेड पर चादर तक की व्यवस्था नहीं थी। फर्स पर जगह-जगह खून और गंदगी फैली हुई थी।उन्होंने प्रसूति वार्ड,मेल वार्ड, आकस्मिक सेवा कक्ष,दवा काउंटर आदि को देखा। कहा कि इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही न होने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...