प्रयागराज, फरवरी 18 -- तीर्थयात्रियों की दो गाड़ियों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में बाइक सवार तीन युवकों सहित चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों का सीएचसी कोटवा बनी में इलाज किया गया। सरा‌य‌इनायत थाना क्षेत्र में हबूसा मोड़ से सहसों रोड पर बनी गांव के सामने गुजरात नंबर की इनोवा और बिहार के नंबर की कार आमन-सामने भिड़ गई। इनोवा अनियंत्रित होकर एक बाइक से जा टकराई। बाइक सवार विनोद, सुभाष निवासीगण बिरना, आरिफ खान निवासी मंगनापुर तथा इनोवा का चालक अनिल राकेश भाई यादव निवासी रजधाम सोसायटी थाना मकरपुरा, गुजरात घायल हो गए। बाइक सवार युवक मजदूरी करने सहसों जा रहे थे। वहीं इनोवा सवार काशी दर्शन करने जा रहे थे। जबकि बिहार की गाड़ी में बैठे लोग त्रिवेणी स्नान के लिए आ रहे थे। सीएचसी में उपचार के बाद सभी घायल चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...