उत्तरकाशी, मई 7 -- स्वास्थ्य विभाग विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनचौरा में स्वास्थ्य सेवायें बदहाल पड़ी हैं। यहां गाइनो सर्जन और स्थायी नर्सिंग स्टाफ न होने से गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए जिला मुख्यालय व देहरादून के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बनचौरा व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र रांगड़ ने बताया कि अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए प्रभारी चिकित्साधिारी चिन्यालीसौड़़ के लिखित आदेशानुसार दो एएनएम को गर्भवती महिलाओं के प्रसव कराने के लिए आदेश जारी किए हैं। लेकिन जिन दो एएनएम को डिलीवरी के लिए नियुक्त किया गया है, वे क्षेत्र में पहले से ही वैक्सीनेशन व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के लिए नियुक्त हैं। ऐसे में उनके लिए प्रसव जैसी गंभीर औ...