शाहजहांपुर, जनवरी 31 -- बंडा। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 2025 का शुभारंभ किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी डा. अभिनव गौतम ने लोगों को जागरुक किया। अभियान को सफल बनाने व क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने कुष्ठ रोग के कारण होने वाली विकृतियों को रोके जाने, कुष्ठ रोगियों से भेदभाव न करने का जिला अधिकारी का संदेश सुनाया गया। चिकित्सा अधिकारी डा. आस्था चौधरी ने बताया कि स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी 2025 तक चलाया जाएगा। हमें जागरूकता का परिचय देते हुए अपने आसपास के लोगों को उसके लक्षणों के प्रति जागरूक करने का कार्य करना है। इस मौके पर डा. संदीप शुक्ला, विवेक वर्मा, बाबूराम आजाद, दिनेश शर्मा, फरहा बी, तेजस्वी बाथम, शोभित, नवीन कुमार, सौरव अवस्...