गिरडीह, जनवरी 30 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुशलकांत ने बुधवार को स्वास्थ्य उपकेंद्र चतरो, घोरंजी तथा बेहराडीह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में उन्होंने कर्मियों की उपस्थिति, ओपीडी संचालन तथा गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराने से सम्बंधित सुविधाओं की जानकारी ली। बताया कि बेहराडीह स्वास्थ्य उपकेंद्र में ओपीडी के माध्यम से प्रतिदिन 25 - 30 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। चतरो व घोरंजी स्वास्थ्य उपकेंद्र में गर्भवती महिलाओं की सुविधा पूर्वक प्रसव तथा ओपीडी से अन्य मरीजों का उपचार कर दवाईयां दी जा रही है। उन्होंने प्रखंड के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों व आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में रोगियों एवं गर्भवती के लिए सभी प्रकार के सुविधानुकुल आवश्यक उपकरण शीघ्र उपलब्ध करवा दिए जाने की ब...