गढ़वा, सितम्बर 8 -- भवनाथपुर। स्वास्थ्य विभाग की ओर कर्मियों के लिए बने आवास में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ दिनेश कुमार कर्मियों की उपस्थिति में पंडित बीरेंद्र मिश्रा के मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजापाठ के बाद नारियल फोड़कर नए आवास में शुभ गृह प्रवेश किया। मौके पर प्रभारी ने कहा कि डॉक्टर और कर्मियों के सरकारी आवास नहीं रहने के कारण कार्य करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब विभाग द्वारा आवास निर्माण करा दिए जाने से अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में सहूलियत आएगी। मौके पर प्रखंड लेखा प्रबंधक प्रदीप कुमार पाठक, आयुष डॉक्टर अभिनीत विश्वास, सीएचओ इन्द्रकिशोर विश्वकर्मा, डाटा प्रबंधक अनूप कुमार, एमपीडब्लू गुप्तेश्वर प्रसाद, उपेंद्र साह, सुनील पटेल, जितेंद्र पाठक, ब्र...