देवघर, नवम्बर 23 -- पालोजोरी। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. लियाकत अंसारी की अध्यक्षता में आरएचपी (रूरल हेल्थ प्रैक्टिशनर) को मच्छर जनित बीमारियों के लक्षण, रोकथाम, जांच के तरीके, उपचार आदि से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के माध्यम से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर लियाकत अंसारी सहित चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नित्यानन्द चौधरी व एमटीएस गौतम कुमार ने मौजूद आरएचपी को मलेरिया ,फाइलेरिया ,डेंगू चिकनगुनिया, जेई/दिमागी बुखार सहित बालू मक्खी जनित बीमारी कालाजार से बचाव, लक्षण,जांच, रोकथाम व उपचार से संबंधित संपूर्ण व विस्तृत जानकारी मार्गदर्शिका के अनुरूप देने के साथ साथ रोगी को रेफर व फॉलोअप करने से संबंधित जानकारी दी। इस मौके पर पिरामल से प्रोग्राम ऑफिसर रीता सि...