किशनगंज, जुलाई 5 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। विभागीय नियमों व आदेश को ताक पर रख कर आरोपी एएनएम द्वारा बहला फुसलाकर कर गृह प्रसव करने के बाद प्रसूता की मौत एवं अवैध राशि उगाही की आरोपी एएनएम चंदा कुमारी प्रकरण में बहादुरगंज सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रिजवाना तबस्सुम की कार्यशैली की जांच की मांग उठ रही है। मामले को लेकर शुक्रवार को बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल जिला पदाधिकारी विशाल राज से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में विधायक के अलावा जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम, बहादुरगंज नगर पंचायत प्रतिनिधि वसीकुर रहमान, मुखिया संघ अध्यक्ष रफीक आलम आदि शामिल थे। विधायक अंजार नईमी ने बताया कि एएनएम चंदा कुमारी द्वारा गृह प्रसव करने एवं प्रसव बाद प्रसुति महिला की मौत का मामला काफी गंभीर है। इस मामले में सीएचसी बहादु...