मैनपुरी, जुलाई 1 -- मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंची आशा बहुओं ने आरोप लगाया कि कुरावली में वीसीपीएम ने वसूली की और अब बरनाहल में ट्रांसफर होने पर भी आशा बहुओं से वसूली की जा रही है। सीएचसी प्रभारी पर भी आशा बहुओं ने अभद्रता करने का आरोप लगाया है। डीएम से शिकायत कर जांच कराने और कार्रवाई की मांग की गई है। कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने पहुंची आशा बहुओं ने डीएम को ज्ञापन देकर शिकायत की कि बरनाहल ब्लाक में वीसीपीएम सरोज यादव पत्नी राजेश यादव निवासी स्टेशन रोड मैनपुरी आशा बहुओं का उत्पीड़न कर रही हैं। बरनाहल अस्पताल में तैनात डा. प्रदीप यादव आशा बहुओं से अभद्र व्यवहार करते हैं और सरोज यादव उनके ऊपर मासिक रुपये देने का दबाव बनाती हैं। रुपया न देने पर मानदेय नहीं दिया जाता। आशाओं को फंसाने के लिए उनके खातें में अधिक रुपये डलवाकर रुपये मांगे जाते हैं। आ...