आजमगढ़, अगस्त 26 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले के ग्रामीण इलाकों में स्थित सीएचसी-पीएचसी में होने वाली जांच की रिपोर्ट के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। अब इन अस्पतालों में स्थित पैथालॉजी में होने वाली जांच की रिपोर्ट मरीजों को आसानी से उनके मोबाइल पर ही मिल जाएगी। रिपोर्ट आनलाइन रहेगी। लिंक के साथ इसका मैसेज मरीजों के मोबाइल पर जाएगा। जिसके बाद वे अपनी जांच रिपोर्ट डाउनलोड कर सकेंगे। डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत अस्पतालोँ की पैथालॉजी को हाईटेक किया जा रहा है। करीब आठ माह से मंडलीय अस्पताल के पैथालॉजी की जांच रिपोर्ट का मैसेज लोगों को मोबाइल पर मिल रहा है। इसके बाद जिला महिला अस्पताल में स्थित पैथालॉजी से भी जांच रिपोर्ट का मैसेज लोगों को मोबाइल पर मिलने लगा है। जांच पूरी होने के बाद लोगों को रिपोर्ट लेने के लिए अस्पताल नहीं जाना पड़ र...