उरई, मई 10 -- उरई। भारत-पाक सीमा पर बढ़ रहे तनाव के मद्देनजर जनपद की सभी सीएचसी, पीएचसी समेत जिला अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखा गया है। दैवीय आपदा वार्ड समेत जिला अस्पताल के सभी वार्ड में बेड ऑक्सीजन की सुविधाओं के साथ दुरुस्त किए गए हैं। जबकि दवाओं का बफर स्टॉक डबल करने के साथ डॉक्टर और कर्मचारियों को बहुत आवश्यकता होने पर ही छुट्टी दी जाएगी। भारत-पाकिस्तान में युद्ध जैसे हालातो को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य महकमे को भी अस्पतालों में सभी इंतजाम दुरुस्त रखने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।जिला अस्पताल में आपातकालीन स्थिति के लिए दैवीय आपदा और डेंगू वार्ड मरीजों के लिए तैयार किए गए हैं। कर्मचारियों को हर समय ड्यूटी पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा दवा का स्टॉक डबल कर दिया गया है। जिला अस्पताल के ट्रामा स...