बस्ती, मई 29 -- गायघाट। विकासखंड कुदरहा के सीएचसी और पीएचसी में दुर्व्यवस्था को लेकर बुधवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा। भाजयुमो नेता प्रदुम्मन शुक्ला और रवि पांडेय ने दिए गए ज्ञापन में मांग सीएचसी और पीएचसी गेट के सामने अवैध रूप से मेडिकल स्टोर चलाए जा रहे हैं, आए दिन आम जनता का शोषण किया जा रहा है। पत्र में बताया अभी कुछ दिनों पूर्व में एक गरीब परिवार से प्रसव के नाम पर वसूली का वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। पत्र में आरोप लगाया सीएचसी पर तैनात प्रभारी चिकित्सक के देखरेख पर भ्रष्टाचार का सारा खेल उनकी देखरेख में चलता है। डीएम ने इस मामले में टीम गठित कर जांच करके कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...