बरेली, दिसम्बर 7 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर फार्मासिस्टों और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी जल्द दूर होगी। शासन ने खाली पड़े पैरामेडिकल स्टाफ के पदों को जल्द ही भरने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए सभी जिलों से रिक्त पदों की सूचना मांगी गई है। यहां संविदा के जरिये फार्मासिस्ट और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की तैयारी है। स्वास्थ्य विभाग इन खाली पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए, शासन ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से सीएचसी और पीएचसी पर रिक्त पदों की तत्काल सूची मांगी है। मुख्य रूप से फार्मासिस्ट के खाली पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा, स्टाफ नर्स, लेबर रूम स्टाफ, और ओटी टेक्निशियन जैसे महत्वपूर्ण पदों की भी विस्तृत जानकारी जिलों से मांगी गई है। नए बने स्वास्...