बलिया, अगस्त 1 -- बलिया, संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति/संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सम्बंध में डीएम मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इसमें डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए कि सभी सीएचसी-पीएचसी का निरीक्षण कर वहां सभी संसाधन, जेनरेटर, फर्नीचर और अन्य इंतजाम सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सीएचसी/पीएचसी केन्द्रों पर बनाए जा रहे भवनों की सूची भी उपलब्ध कराने को कहा। डीएम ने सभी सीएचसी-पीएचसी केन्द्रों पर पदों के सापेक्ष कर्मचारी तैनात नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए सीएमओ को निर्देश दिए कि जो स्टाफ हों, उसकी तत्काल तैनाती करें। सभी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि आपके केन्द्र पर कितने पद रिक्त हैं, उसकी सूची सीएमओ को उपलब्ध कराएं। केन्द्र की समस्याओं को भी लिखित रू...