रांची, जून 24 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। सीएचसी ओरमांझी और रामटहल चौधरी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 10 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। कॉलेज के 27 छात्रों की जांच की गई। शिविर का उद्घाटन कॉलेज के निदेशक डॉ पारसनाथ महतो ने किया। वही जनसेवी संगठन प्रगति परिषद के महासचिव शैलेन्द्र मिश्र ने कहा कि आपके द्वारा किए गए रक्तदान से जरूरतमंद लोगों की जिन्दगी बचाई जा सकती है। मौके पर सीएचसी के डॉ वरुण तिवारी, कॉलेज के प्राचार्य डॉ भीम महतो, बीबी नीरज, प्रो गफ्फार अंसारी, रणजीत कुमार सिंह, प्रो मीनू कुमारी, लैब टेक्नीशियन अमन कुमार, राकेश कुमार, सुनीता टोप्पो और रेखा कुमारी आदि शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...